रायपुर । राज्य में रविवार देर रात तक 825 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 134 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक देर रात तक 1 जिले में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुल 13 कोरोना मौतें हुई हैं।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 124, राजनांदगांव 73, बालोद 28, बेमेतरा 6, कबीरधाम 12, रायपुर 134, धमतरी 46, बलौदाबाजार 17, महासमुंद 46, गरियाबंद 2, बिलासपुर 71, रायगढ़ 49, कोरबा 45, जांजगीर-चांपा 37, मुंगेली 5, जीपीएम 2, सरगुजा 34, कोरिया 12, सूरजपुर 34, बलरामपुर 8, जशपुर 9, बस्तर 2, कोंडागांव 5, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 4, कांकेर 14, नारायणपुर 2, बीजापुर 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved