img-fluid

Chhattisgarh: स्कूल खुलते ही 9 से 14 साल के 9 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

August 04, 2021

रायपुर। प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद (after school opens) कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मरीज दिख रहे हैं, इनमें कई बच्चे भी शामिल है। पिछले दिनों मोहल्ला क्लास में पढ़ाई कर रहा एक छात्र कोरोना पॉजिटिव आया है। छग में स्कूलों के अनलॉक का आज दूसरा दिन है। रामानुजगंज के बरवाही में संचालित मोहल्ला क्लास में 7वीं में पढ़ रहे छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद अब उस बच्चे के साथ बैठने वाले सभी बच्चों की कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।कोरोना पॉजिटिव आये छात्र के बाद पूरे मोहल्ला क्लास में बढ़ रहे बच्चों की टेस्टिंग का निर्देश दिया है।

कोरबा में संचालित मोहल्ला क्लास के 8 बच्चे और बलरामपुर में 7वीं क्लास का एक छात्र पॉजिटिव मिला है। इन संक्रमित छात्रों की उम्र 9 से 14 साल के बीच है। अब क्लास के सभी बच्चों की जांच के निर्देश दे दिए हैं। मंगलवार को पंचायत की बैठक के बाद स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।

कोरबा जिले में करीब 2 महीने बाद एक साथ 24 संक्रमित मिले। इनमें 12 मरीज शहर के मानिकपुर के कदमहाखार साहूपारा के हैं। ये ज्यादातर मजदूर वर्ग के हैं। कलेक्टर रानू साहू ने क्षेत्र को माइक्रो जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया है। साथ ही वहां कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

बरवाही स्कूल के प्राचार्य सुरेश कुमार वस्त्रकार ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार 2 अगस्त से प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल खोला गया था।बलरामपुर में रामानुजगंज के बरवाही में संचालित मोहल्ला क्लास में 7वीं में पढ़ रहे छात्र की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। साथ बैठने वाले सभी बच्चों का कोरोना कराने विकास खंड शिक्षाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • UP बना टीकाकरण में नंबर वन, दूसरे प्रदेशों को छोड़ा पीछे

    Wed Aug 4 , 2021
    -उप्र ने कायम की मिसाल, वैक्सिनेशन पांच करोड़ पार – मेगा वैक्सिनेशन के दिन 22 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते (leaving other states behind) हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड (a new record) हासिल किया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved