उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP बना टीकाकरण में नंबर वन, दूसरे प्रदेशों को छोड़ा पीछे

-उप्र ने कायम की मिसाल, वैक्सिनेशन पांच करोड़ पार

– मेगा वैक्सिनेशन के दिन 22 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते (leaving other states behind) हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड (a new record) हासिल किया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल समेत दूसरे कई राज्यों से आगे निकल 5 करोड़ 09 लाख से अधिक टीकाकरण की डोज दी हैं। यह आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं अधिक है।

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि उप्र टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश है। ट्रिपल टी की रणनीति व टीकाकरण से यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।


बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की पहली खुराक 4 करोड़ 28 लाख से अधिक और 80 लाख से अधिक वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। मेगा वैक्सिनेशन के दिन मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर यूपी ने देश के दूसरे प्रदेशों के समक्ष नज़ीर पेश की। योगी सरकार ने मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसके सापेक्ष में यूपी ने 23.94 लाख वैक्सीन डोज दिए गए जो एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण है। एक दिन में अब सबसे अधिक वैक्सीन की डोज लगाकर योगी सरकार ने रिकार्ड बनाया है। बता दें कि इससे पहले बीते 24 जून को नौ लाख तीन हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी।

अगस्त के अंत तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का निर्धारित किया लक्ष्य
यूपी में टीकाकरण अभियान को गति देते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मिशन जून के तहत प्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन प्रदेश में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 हजार टीके की डोज दी गई।

उप्र ऐसे रहा महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से अव्वल
25 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा। वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। वेस्ट बंगाल में अब तक तीन करोड़ छह लाख, केरल में दो करोड़ नौ लाख, महाराष्ट्र में चार करोड़ 52 लाख, दिल्ली में एक करोड़ दो लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 38 लाख ही वैक्सिनेशन किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

यमुना में प्रदूषित जल छोड़े जाने पर NGT ने दिल्ली और उप्र को लगाई फटकार

Wed Aug 4 , 2021
नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) (National Green Tribunal (NGT)) ने यमुना नदी में प्रदूषित जल (polluted water in yamuna river) छोड़े जाने पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को फटकार लगाई है। एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अधिकारियों को पद और सुविधाओं का लाभ लेने […]