बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ के सीएम ने शिकायत सुन कई अधिकारियों को ऑन द स्पॉट किया सस्पेंड


रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शिकायत सुनने के बाद (After Hearing the Complaint) कई अधिकारियों (Many Officers) को ऑन द स्पॉट (On the Spot) सस्पेंड किया (Suspended) ।


छत्तीसगढ़ के असेंबली चुनाव नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए अवतार में हैं। बघेल ने राज्य के आदिवासी बहुल बलरामपुर जिले से राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी। आज उन्होंने दूसरे हलकों में जाकर जनता की समस्याएं सुनीं और शिकायत सही पाए जाने पर कई अधिकारियों को सस्पेंड भी किया।

बघेल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि रघुनाथनगर की चौपाल में मुझे जनता ने बताया कि पटवारी किसानों से रिश्वत लेता है। उनकी शिकायत पर तत्काल पटवारी पन्नालाल सोनानी को निलंबित कर दिया गया है। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कार्यपालन अभियंता निलंबित। भू-अर्जन प्रकरणों में लापरवाही की जनता ने शिकायत की थी। सीएम ने लिखा कि यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहां जनता ही जनार्दन है। कार्यपालन अभियंता अम्बिकापुर श्याम बरनई के खिलाफ सीएम को कई लोगों ने शिकायत की थी। त्वरित एक्शन ले उन्हें हटा दिया गया।

सनावल- रामानुजगंज विधानसभा में उन्होंने मंच से लोगों की समस्या सुनी। फिर कहा कि किसानों को मुआवजा राशि काफी पहले भेज दी गई थी, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं बांटा गया। उन्होंने मंच से ही कलेक्टर को आदेश दिया कि दो महीने के भीतर मुआवजा बंट जाना चाहिए। उन्होंने मंच से ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमाशंकर राय को सस्पेंड कर दिया।

मुख्यमंत्री ने अपने ‘भेंट-मुलाकात’ अभियान के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जनता परेशान होगी तब कार्रवाई निश्चित है। बघेल इस अभियान के दौरान राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वो किसी एक गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहम है।

Share:

Next Post

दिल्ली हिसा मामले में हाईकोर्ट ने शरजील इमाम को केस से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा

Fri May 6 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली हिसा मामले में (In Delhi Violence Case) हाईकोर्ट (High Court) ने शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को केस से जुड़े दस्तावेज (Documents Related to the Case) पेश करने (To Present) को कहा । दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जेएनयू स्कॉलर और सामाजिक कार्यकर्ता शरजील इमाम और उमर खालिद की अपील को क्रमश: […]