img-fluid

यूट्यूब पर छाया शिल्पी और श्वेता का ‘सिलवटिया’

April 10, 2022

मुंबई। भोजपुरी गायिका शिल्पी राज (bhojpuri singer shilpi raj) और खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा (Shweta Mahara) का जादू दर्शकों पर छा रहा है। शिल्पी और श्वेता की सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने शिल्पी और श्वेता के फैंस के इंतज़ार खत्म करते हुए वर्लडिविदे रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर नया गाना रिलीज कर दिया है। गीत के बोल ‘सिलवटिया’ है।



इस गाने में श्वेता अपनी ननद के बारे में कह रही हैं कि जिस ‘सिलवटिया’ पर हम हल्दी पीस रहे हैं उसी ‘सिलवटिया’ पर ननद मिर्ची पीस रही हैं। सांग में श्वेता की ननद उनको परेशान करने का कोई भी मौका छोड नहीं रही हैं। इसी तरह गाने में प्यारी सी नोकझोंक दिखाई दे रही है। वही गाने में श्वेता के पहने हुए भारतीय परिधान उन पर काफी जंच रहे हैं।

बैकग्राउंड डांसरों का भी सांग में भरपूर उपयोग किया गया है। सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। खबर लिखे जाने तक गाने को एक लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘सिलवटिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर शिल्पी राज, फीचर श्वेता महारा, लिरिक्स विजय चौहान, म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं। (हि.स.)

 

Share:

  • Amazon की ‘होम शॉपिंग स्प्री’ सेल का आज आखिरी दिन

    Sun Apr 10 , 2022
    Amazon.in पर ‘होम शॉपिंग स्प्री’ के समर एडिशन 2.0 के साथ अपने घर को गर्मी के मौसम के लिए तैयार कीजिए। समर एडिशन 2.0 (summer edition) घरेलू उपकरणों, रसोई से जुड़े उत्पादों, कुकवेयर और डाइनिंग, फर्नीचर, खिलौने सहित घरेलू जरूरत के सामानों पर कई आकर्षक ऑफर्स और डील्स के साथ आज से शुरू हो गया है। ग्राहक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved