
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज इंदौर (Indore) में 800.19 करोड़ रुपये की अमृत-2.0 के अंतर्गत जलप्रदाय योजना (Water Supply Scheme) का रिमोट का बटन दबाकर भूमिपूजन (Groundbreaking Ceremony) किया।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मन में पीड़ा तो बहुत है लेकिन इससे आगे भी बढ़ना है। ये कष्ट का समय सीखा कर जा रहा है। आज मकर सक्रांति पर इंदौर आगे बढ़ने का संकल्पित हो रहा है। हमें इंदौर की बढ़ती गति और विकास पर गर्व है। आज देश में हर शहर इंदौर बनना चाहता है। आज कठिनाई का दौर है, इससे आगे निकलने के लिए शासन का पूरा सहयोग नगर निगम सहित इंदौर की हर एक नागरिक के साथ रहेगा। अब इंदौर में अमृत-2.0 के माध्यम से इंदौर को पेयजल उपलब्ध कराने एक और बड़ी महत्वपूर्ण योजना साबित होगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved