img-fluid

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की

November 18, 2025


श्रीनगर । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Umar Abdullah) ने नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की (Met the Families of those killed in the Nowgam Police Station Blast) । इस दर्दनाक दुर्घटना में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


  • मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों से मंगलवार को मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सीएम अब्दुल्ला ने पीड़ित परिवार की पीड़ा सुनी और उनका ढाढ़स बंधाया। मुलाकात के दौरान उन्होंने दिवंगत आत्माओं की जन्नत के लिए दुआ की और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी।

    मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज सुबह मुख्यमंत्री ने उन लोगों के परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने नौगाम पुलिस स्टेशन में आकस्मिक विस्फोट में अपने प्रियजनों को खो दिया। उन्होंने हार्दिक संवेदना व्यक्त की, दिवंगत आत्माओं के लिए जन्नत की दुआ की और दुख की इस घड़ी में सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।”

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

    जानकारी के अनुसार, नौगाम पुलिस स्टेशन में यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस टीम लाल किला हमले से जुड़े विस्फोटकों की जांच कर रही थी। यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए और नौगाम इलाके से 5-10 किलोमीटर दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी। इस विस्फोट के कारण पुलिस स्टेशन में खड़े कई वाहनों में आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को भेजा गया।

    Share:

  • इंदौर में अवैध होर्डिंग पर सख़्त हुई नगर सरकार, महापौर ने आयुक्त को अभियान जारी रखने के निर्देश दिए

    Tue Nov 18 , 2025
    इंदौर। शहर में अवैध और बेतरतीब तरीके से लगाए जा रहे होर्डिंग्स के विरुद्ध नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम आयुक्त श्री दिलीप यादव को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। महापौर ने कहा कि शहर की सुंदरता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को प्रभावित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved