
महिदपुर। महिदपुर नगर में चल रहे चातुर्मास के अंतर्गत शांतिनाथ आराधना भवन में विराजित मृदुप्रियाश्रीजी आदि ठाणा 3 के सान्निध्य में प्रत्येक रविवार को आयोजित बाल संस्कार शिविर के अंतर्गत चांदमल, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार मेहता परिवार के द्वारा मां सरस्वती को वंदन करते हुए दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रभु का परिचय एवं कर्म का कंप्यूटर विषय पर आधारित धार्मिक ज्ञान के साथ संस्कार शिविर मे बच्चों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बढ़ती हुई संख्या में लगभग 140 बच्चों के द्वारा भाग लिया गया। शिविर मे श्री संघ के सचिव ललित गार्डी, शैलेष कोचर, प्रवीण नास्कावाला, अतुल आंचलिया, सुशील कोचर, विशाल कोचर, आकाश कोचर, निलेश बोथरा, श्रेयांश नवलखा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी श्रीसंघ प्रवक्ता प्रदीप सुराना ने दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved