विदेश

चीन का पहला 6G उपग्रह आया सामने, लांच किया गया


बीजिंग । चीन (China) ने प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष की दुनिया में पहला 6G उपग्रह को लॉन्च (6G satellite launched) किया है। जो कि 5G से 100 गुना अधिक तेज हो सकता है। चीन के शांक्सी प्रांत ताइयूआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से 12 अन्य उपग्रहों के साथ कक्षा में प्रवेश किया है।

इस उपग्रह के सफलता पूर्वक लॉन्च होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 5G की तुलना में कई गुना अधिक तेजी से डेटा-ट्रांसमिशन प्राप्त करने के लिए उच्च आवृत्ति वालें तरंगों का उपयोग शामिल है। चीनी मीडिया के अनुसार यह उपग्रह में प्रोद्योगिकी भी है जो फसल आपदा निगरनी और जंगल की आग की रोकथाम के लिए खासा उपयोगी साबित होगा।

बता दें कि अर्जेंटीना के 10 सहित 13 उपग्रहों को चोसे रॉकेट श्रृंखला का 351 वां प्रक्षेपण कहा जाता है। चीनी मीडिया में आई खबरों के अनुसार शी जिनपिंग की सरकार ने उपग्रह के लिए पृथ्वी अवलोकन उपग्रह के 90 टुकड़े लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Share:

Next Post

दिल्ली ने प्रदूषण से जहरीली हुई हवा, लोगों को सांस लेने में आने लगी दिक्कत

Wed Nov 11 , 2020
नई दिल्ली । देश की राजधानी (Delhi) में वायु प्रदूषण (air pollution) तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। इसकी वजह से ना केवल धुंध छाई हुई है बल्कि लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ तक का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण […]