
वाशिंगटन। अमेरिका(America) के एक प्रभावी सांसद ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) के तिब्बत दौरे (Tibet tour) को भारत के लिए खतरा (threat to india) बताने के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) पर चीन (China) को रोकने के लिए कुछ न करने का आरोप लगाया। बीते बुधवार को शी ने अचानक तिब्बत के नाइंगची (Nyingchi) का तीन दिवसीय दौरा किया। वहां वे तिब्बत मिलिट्री कमांड (Tibet Military Command) के शीष अधिकारियों से मिले और क्षेत्र में हो रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। शी ऐसे समय पर तिब्बत का दौरा करने पहुंचे जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल मई से गतिरोध जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved