
रोहतक। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। पहले बरोदा उपचुनाव और अब निकाय चुनाव ने यह साबित कर दिया है, भाजपा से हर वर्ग परेशान है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन रहा है। कांग्रेस शासनकाल के दौरान भी काफी आंदोलन हुए थे, लेकिन सरकार ने हमेशा जायज मांगों की पैरवी की। उन्होंने कहा कि ठंड व बरसात में किसानो की मौत हो रही है और सरकार को हठधर्मिता छोड देनी चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों की मांगे जायज है और एमएसपी पर भी कानून बने, ताकि एमएसपी से कम खरीद करने वालो के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा सके। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved