
गुवाहाटी। असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को सभी समुदायों (Communities) को शामिल करते हुए ‘बोर असोम’ या ग्रेटर असम बनाने का वादा किया। उन्होंने यह बात ‘असोम दिवस’ के अवसर पर कही है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स पर लिखा, इस दिन स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा असम आए थे और हमारी जमीन और विरासत की नींव रखी थी। जैसा कि हम ‘असोम दिवस’ मना रहे हैं, हम उनके सोचे हुए बोर असोम को बनाना जारी रखने का वादा करते हैं। सरमा ने इस मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, असम दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए आदरणीय अमित शाह जी का धन्यवाद। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने दुनिया भर में अहोम और असम की शानदार विरासत को बचाने और बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved