img-fluid

Corona की तीसरी लहर से आपको बचाने CM ने बनाया Action Plan

June 14, 2021

  • लोक गीतों के जरिए लोग होंगे जागरूक

भोपाल। कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर (Third Wave) के बीच मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) नया कदम उठाने जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को नियंत्रित रखने के लिए सरकार लोगों को अब लोक गीतों के जरिए जागरूक करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों (Crisis Management Committees) को कहा कि वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए जागरूकता अभियान के नए तरीकों को खोजा जाए। बार-बार लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जा सकता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि संक्रमण (Infection) को रोकने के लिए अब योजनाएं बनानी होंगी। उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) योजना लागू करवाने और सबको इलाज मुहैया कराने के लिए कमेटियों (Committees) को तेजी के साथ काम करने की सलाह दी है। उन्होंने मुफ्त राशन वितरण (Free Ration Distribution) करने और उस पर निगरानी के लिए अफसरों को दौरा कर मॉनिटरिंग (Monitoring) करने को कहा है।

गांव-गांव होगा ये कार्यक्रम
सीएम शिवराज ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा है। उन्होंने अमेरिका, इंग्लैंड, इटली, सिंगापुर जैसे बड़े देशों में कोरोना लहर का तुलनात्मक अध्ययन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जहां पर अनलॉक किया गया है वहां पर भीड़ अनियंत्रित हो रही है इसे रोकना होगा। सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट समूह से भी सुझाव देने को कहा है।

प्रतिबंधित सेक्टरों के लिए मांगे सुझाव
सीएम शिवराज ने कहा है कि अनलॉक में कई क्षेत्रों को खोला गया है लेकिन अभी भी कई सेक्टर पर प्रतिबंधित हैं। जिन सेक्टर पर प्रतिबंध लगा है, उनको खोलने पर भी विचार करना होगा। इसके लिए भी जिला समूह को सुझाव देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कमेटियों से कहा है कि अब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढऩे नहीं दिया जाएगा। इसके लिए जो संभव हों वो कदम उठाए जाएं। जिला क्राइसिस कमेटियों की बैठक में मंत्री जनप्रतिनिधि और अफसर शामिल हुए थे।

Share:

  • बड़ा खुलासा : 98 फीसदी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचा रही टीके की पहली डोज

    Mon Jun 14 , 2021
    नई दिल्ली। अगर कोरोना के टीके की एक डोज भी आपने लगवाई है तो आपको 98 फीसदी संक्रमण होने का खतरा नहीं है। चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों की इस रिसर्च ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में एक नई जान फूंक दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने चंडीगढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved