img-fluid

CM मोहन यादव ने टीकमगढ़ में किया रोड शो, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

April 19, 2024

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शुक्रवार को दोपहर टीकमगढ़ (Tikamgarh) पहुंचे. यहां गांधी चौराहा पहुंचकर उन्होंने रोड शो (Road Show) की शुरुआत की. इस दौरान भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. 41 डिग्री तापमान में मुख्यमंत्री यादव ने लोकसभा प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ करीब 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. मुख्यमंत्री यादव शहर के मिश्रा तिराहे पर रोड शो के समापन पर मीडिया से रूबरू हुए.

मुख्यमत्री यादव ने इस दौरान कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने पहले भी राम मंदिर (Ram Mandir) के मुद्दे पर हिंदू और मुसलमान को बांटने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के शासन काल में सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर देश के विकास में सहभागी बन रहे हैं. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोग भी शामिल हुए.


प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर मांगे वोट
मुख्यमत्री यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि 21वीं सदी का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. सीएम के रोड शो से पहले नजरबाग मंदिर के सामने भाजपा नेता अंशुल खरे, विजय श्रोतिय ने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री को श्रीराम दरबार भेंट किया.

रोड शो के दौरान प्रचार रथ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ टीकमगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र कुमार और जिला अध्यक्ष अमित नुना साथ थे. इसके अलावा जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, लोकसभा चुनाव के संयोजक विवेक चतुर्वेदी वाहन में सवार रहे.

कड़ी धूप में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो
टीकमगढ़ के दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करीब 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो के समापन के बाद हेलीपैड जाते समय सिविल लाइन रोड पर सड़क किनारे लगे गन्ने के ठेले के पास काफिला रुकवाया. मुख्यमंत्री ने गन्ने का जूस पिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी पिलवाया। मुख्यमंत्री ने ठेले वाले को पर्स निकालकर पैसे भी दिए.

Share:

  • नामांकन रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ये उम्मीदवार, CJI ने कहा- हाई कोर्ट जाइए

    Fri Apr 19 , 2024
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के बांका संसदीय क्षेत्र से याचिका दायर की गई थी. यहां से एक निर्दलीय उम्मीदवार जवाहर कुमार झा ने ये याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनका नामांकन अवैध और मनमाने ढंग से रद्द कर दिया गया था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved