भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीएम रात में ग्वालियर में रुके, सुबह वरिष्ठ भाजपा नेताओं से की चर्चा

  • कल शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, नेताओं ने चुनावी क्षेत्रों में झोंकी पूरी ताकत

भोपाल। मप्र की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार 1 नवंबर की शाम 6 बजे थम जाएगा। आखिर चरण के प्रचार में नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ग्वालियर में रोड शो के बाद बीती रात नाइट हॉल्ट भी वहीं किया। सुबह उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा भी की है। गौरतलब है कि बीती शाम को भाजपा ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया था। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे। रोड शो निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था, इसलिए खत्म भी रात करीब 11.30 बजे समाप्त हुआ था। इसी वजह से सीएम रात में ग्वालियर में ही रूके थे। वे सिटी सेंटर स्थित होटल रेडीसन में रूके हैं। शनिवार की सुबह स्थानीय भाजपा नेता उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। यहां आगामी चुनाव की रणनीति के साथ ही रोड शो का फीडबैक भी लिया गया है।

ग्वालियर बना केंद्र
प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसमें सबसे ज्यादा तेरह सीट ग्वालियर चंबल अंचल में है। इसी वजह से पूरे चुनाव में ग्वालियर राजनीति का केंद्र बना रहा है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार कैंप कर रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो अंचल की सीटें ही तय करेंगी की प्रदेश में किस दल की सरकार होगी। इसी वजह से दोनों दलों का पूरा फोकस अंचल पर है।

कल शाम से थम जाएगा चुनावी शोर
उपचुनाव-2020 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। एक नवंबर की शाम छह बजे से चुनावी शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। तीन नवंबर को आपकी बारी है, जिसमें आपको मताधिकार का उपयोग करना होगा। तीन नवंबर की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने से पहले सुबह 90 मिनट मॉक पोल होगा। ऑब्जर्वर, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर, कॉर्डिनेटर से लेकर प्रशासन के अफसरों की हर गतिविधि पर निगरानी रहेगी।

प्रशासन, पुलिस व राजनीतिक दल सबकी तैयारी
जिला प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। निर्वाचन की स्वीप टीम रहवासी संघों से लेकर कलेक्टर की वोट डालने की अपील की पाती घर-घर बंटवा रही है। इसके बावजूद कोविड के कारण मतदान प्रतिशत की टेंशन है। पोस्टल बैलेट डलने का सिलसिला जारी है। मतदान केंद्रों की बुनियादी सुविधाओं को नगर निगम के माध्यम से दुरुस्त कराया गया है। वहीं इस बार सबसे अहम कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए मास्क, सैनिटाइजर, शील्ड व पीपीई किट मतदान दलों को दी जा रही हैं। केंद्रों पर वोटरों के लिए मास्क-सैनिटाइजर व ग्लब्ज की सुविधा रहेगी।

दो दिन और जोर आजमाइश
राजनीतिक दलों के लिए दो दिन और जोर आजमाइश के लिए हैं। दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता सभा-रोड शो के माध्यम से प्रचार करने में लगे हुए हैं। उपचुनाव है तो इस बार दोनों ही पार्टियों के लिए साख का मसला ज्यादा है। एक नवंबर की शाम 6 बजे के बाद प्रत्याशियों को सिर्फ डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी।

Share:

Next Post

पुलवामा हमलाः शशि थरूर बोले-किस बात की माफी मांगे कांग्रेस

Sat Oct 31 , 2020
नई दिल्ली। पुलवामा हमले पर इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी के इकबालिया बयान ने भारत का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। फवाद चौधरी के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी की मांग है कि कांग्रेस को पुलवामा पर माफी मांगनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि उन्हें […]