
डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) कांग्रेस (Congress) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) को लेकर खींचतान मची हुई है. इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसके अलावा कई विधायकों ने दिल्ली आलाकमान के पास अपनी इच्छा जाहिर की है. पूरी खींचतान पर बीजेपी ने तंज कसा है. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें सीएम पद की वेकेंसी आउट ऑफ़ स्टॉक (Vacancy Out of Stock) बताया गया है.
कर्नाटक में लीडरशिप में बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं, शिवकुमार के सपोर्टर मांग कर रहे हैं कि उन्हें अगला चीफ मिनिस्टर बनना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में कांग्रेस सरकार में लीडरशिप की खींचतान के बीच कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार पर नया तंज कसा है.
BJP की कर्नाटक यूनिट ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर AI से बनी एक क्लिप पोस्ट की है, जिसमें शिवकुमार ऑनलाइन “चीफ मिनिस्टर की कुर्सी” खरीदते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, जब राज्य के कांग्रेस चीफ शिवकुमार कुर्सी को कार्ट में डालने की कोशिश करते हैं, तो यह “आउट ऑफ़ स्टॉक” मैसेज दिखाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved