बड़ी खबर

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में निधन


नई दिल्ली । लोकप्रिय कॉमेडियन (Popular Comedian) राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का दिल्ली के एम्स में (In Delhi AIIMS) निधन हो गया (Passes Away) । उन्हें छह सप्ताह पहले (Six Weeks Ago) दिल्ली (Delhi) के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था (Was Admitted) । उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को पुष्टि की राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। वह 58 वर्ष के थे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद श्रीवास्तव को 10 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वो जिम में कसरत करते वक्त गिर गए थे।


राजू श्रीवास्तव के पिता जी को बलाई काका के नाम से जाना जाता था, क्योंकि वह एक कवि थे। बड़े भाई दीपू श्रीवास्तव हैं और पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है। राजू के दो बच्चे हैं; आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्तव। कानपुर में जन्में राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई आए थे। बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत राजू ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म तेजाब से की थी। उसके बाद राजू ने मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमनी अथानी खारचा रुपया, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

राजू श्रीवास्तव एक साधारण जीवन जीते थे; लेकिन अपने पीछे उन्होंने एक इनोवा के साथ-साथ ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज छोड़ गए हैं। राजू श्रीवास्तव की अनुमानित नेटवर्थ 15-20 करोड़ के बीच थी। राजू फिल्मों के अलावा होस्टिंग, विज्ञापन, रियलिटी शो और स्टेज शो में काम करके अच्छी फीस लेते थे। हालांकि उनकी कमाई के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन उन्होंने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि वह लाखों रुपये चार्ज करते हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे और पले-बढ़े कॉमेडियन का आज भी शहर में एक घर है जहां उनका परिवार रहता है। इसके अलावा उनकी अन्य संपत्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन होने के साथ-साथ भाजपा नेता भी थे। इससे पहले उन्होंने सपा की तरफ से दिए गए टिकट को वापस करते हुए पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था। हालांकि बाद में 11 मार्च 2014 को उन्होंने टिकट वापस कर दिया और कहा कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। जिसके बाद वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

टीवी का मशहूर लाफ्टर शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी का बादशाह कहा जाने लगा। शो जीतकर राजू श्रीवास्तव की बॉलीवुड से लेकर देशभर में पहचान थी। राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से कई फोन कॉल आई, उन्हें चेतावनी दी गई कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकुले न करें। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से फोन पर धमकियां मिलने के बाद 2010 में राजू ने अंडरवर्ल्ड पर कॉमेडी और जोक्स बंद कर दिए; क्योंकि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

Share:

Next Post

होंडा भारत में बंद कर सकती है डीजल कारें, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

Wed Sep 21 , 2022
नई दिल्ली: भारत में ज्यादातर कार बनाने वाली कंपनियां डीजल कारें बंद कर रही हैं. इसी कड़ी में होंडा का नाम भी जुड़ने जा रहा है. हाल ही में होंडा ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि वह अब डीजल कारों को जल्द बंद कर सकती है. होंडा ने 2013 में अमेज सब-कॉम्पैक्ट सेडान […]