व्‍यापार

आम आदमी को राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमीं

नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने आज ग्राहकों को राहत भरी खबर दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. कल पेट्रोल के दाम स्थिर थे, लेकिन डीजल 25 पैसे महंगा हो गया था.

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 80.78 रुपये प्रति लीटर है. आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.89, 79.05 और 77.91 रुपये है.

पिछले कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठा-पठक जारी था. लेकिन यह सीमित था, मतलब किसी दिन 41 सेंट महंगा तो किसी दिन 34 सेंट सस्ता. इसलिए एक सप्ताह तक घरेलू बाजार में इसका असर नहीं दिखा. आपको बता दें कि बीते जून में लगातार 21 दिनों तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विश्नोई फिर भडक़े... कहा विस्तार में हमारे नेता की हो रही है बेइज्जती

Wed Jul 8 , 2020
भोपाल। मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय विश्नोई ने आज एक गंभीर बयान देकर पार्टी में हडक़ंप मचा दिया है। विश्नोई ने ट्विटर पर लिखा है कि मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चयन और विभाग वितरण को लेकर हमारे नेता की बेइज्जती हो रही है। इससे कहीं पार्टी का नुकसान न हो जाए। विश्नोई […]