देश

बनने से पहले ही वैक्सीन खरीदने की होड़


कई देशों से हुए करार, 2 अरब डोज की हुई बुकिंग
नई दिल्ली। पुरी दुनिया में सिर्फ रूस ने ही महामारी बन चुके कोरोना वायरस का टीका बाजार में लाया है। लेकिन वह अभी विवादास्पद है। फिर भी जिन देशों में कोविड-19 की वैक्सिन बन रही है, उसे खरीदने के लिए अमीर देशों में होड़ मच चुकी है। अब तक जो भी कंपनी वैक्सीन बना रही है, उनसे पहले ही बुकिंग कर लीगई है, और अब तक 2 अरब डोजद की बुकिंग भी हो चुकी है। अनुमान के मुताबिक 2021 के अंत तक दुनिया में चार अरब डोज तैयार हो चुके होंगे। हालांकि इन सबमें गरीब देश पिछड़ते नजर आ रहे है।
दुनियाभर में 8 प्रमुख कंपनियां टीका बना रही हैं। इनमें 6 टीकों पर धनी देशों ने पहले ही कब्जा जमा लिया है। माना जा रहा है कि आस्ट्राजेनिका का टीका सबसे पहले आ सकता है। कंपनी अगले साल के अंत तक 2.94 अरब खुराक तैयार करेगी, जिसे कई देशों ने अभी से बुक करा लिया है। जिसमें यूरोप, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान तथा 92 लघु एवं मध्यम आय देशों ने 2.4 अरब डोज बुक कराई है। सबसे बड़ी हिस्सेदारी विकसित देशों की है।
दूसरा टीका नोवाक्स कंपनी तैयार कर रही है। यह कंपनी 1.35 अरब डोज तैयार करेगी। जिसमें अमेरिका एवं ब्रिटेन ने 16 करोड़, फाइजर के टीके में अमेरिका, जापान एवं ब्रिटेन ने 23 करोड़, मॉडर्ना के टीके में अमेरिका ने 10.45 करोड़, जॉनसन एंड जॉनसन के टीके में यूरोप, अमेरिका एवं ब्रिटेन ने 33 करोड़, स्नोफी के टीके में यूरोप और अमेरिका ने 46 करोड़, वलनेवा टीके में ब्रिटेन ने छह करोड़, सिनोवाक में ब्रिटेन ने 37 करोड़, क्योरवैक में यूरोप ने 22.5 करोड़ खुराक खरीदी हैं।

प्रति व्यक्ति पांच खुराक के हिसाब से डोज खरीद रहा ब्रिटेन
ब्रिटेन ने सबसे ज्यादा प्रति नागरिक पांच खुराक के हिसाब से टीके की खरीद आरंभ की है। जबकि अमेरिका एवं यूरोपीय यूनियन दो खुराक प्रति व्यक्ति खरीद रहे हैं। जापान का भी करीब-करीब यही रुख है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ने आस्ट्राजेनिका के टीके के एक अरब डोज प्रतिवर्ष बनाने का ऐलान किया है, लेकिन इसमें से वह आधे भारत को तथा आधे गावी एवं अन्य देशों को प्रदान करेगा।

गरीब एवं विकासशील देशों को इस तरह मिलेंगे टीके
गरीब एवं विकासशील देशों को टीके उपलब्ध कराने के लिए ग्लोवल वैक्सीन इनिसियेटिव यानी गावी ने कोवाक्स फंड बनाया है। उसने दो अरब खुराद खरीदने का लक्ष्य रखा है। जिनमें से एक अरब वह 92 कम एवं मध्यम आय देशों को मुफ्त देगी तथा एक अरब टीके 75 धनी देशों को मूल्य लेकर दिए जाएंगे। इस प्रकार धनी देशों को एक अरब टीके इस चैनल से भी मिलने जा रहे हैं, लेकिन गावी को इसके लिए एडवांस 18 अरब डालर कंपनियों को भुगतान करने होंगे। 30 करोड़ का करार वह आस्ट्राजेनिका से कर चुकी है।

Share:

Next Post

इन्दौर सहित 14 जिलों के 202 मरीज डिस्चार्ज

Wed Aug 26 , 2020
इन्दौर। इन्दौर में पहली बार पॉजिटिव आए मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज हुए हैं। कल 202 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। हालांकि सोमवार को 214 मरीज डिस्चार्ज हुए थे, लेकिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 265 तक पहुंच गया था। अरबिन्दो अस्पताल से कल इन्दौर सहित 14 जिलों के 104 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें 11 […]