img-fluid

इंदौर के बड़े अस्पताल एमवाय में तंबाकू गुटखा और सिगरेट पर पूरी तरह प्रतिबंध

November 06, 2025

अब मुख्य गेट से भी अंदर नहीं ले जा पाएंगे तंबाकू उत्पाद, गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी

इंदौर। शहर (Indore) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय (hospital MY)  प्रशासन ने आखिरकार सख्त कदम उठाते हुए तंबाकू, गुटखा, पान-मसाला, सिगरेट (Tobacco, gutkha, pan masala, cigarettes) जैसे सभी नशे संबंधी उत्पादों को अस्पताल परिसर में पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया है। मुख्य गेट से अंदर आने के पहले सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक-एक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। जिनके पास इस तरह के उत्पाद पाए जा रहे हैं, उन्हें जब्त किया जा रहा है। आज सुबह भी मुख्य गेट से अंदर आने वालों की सघन जांच की गई।


दरअसल, बीते महीनों से अस्पताल की दीवारों पर गुटखे की पीक, फर्श पर थूकने के मामले बढ़ते जा रहे थे, जिससे न केवल परिसर की स्वच्छता प्रभावित हो रही थी, बल्कि गंभीर मरीजों और नवजातों के स्वास्थ्य पर भी खतरा बढ़ रहा था। अब अस्पताल के मुख्य गेट पर पुलिस एवं सुरक्षा गार्ड तंबाकू उत्पाद जांचेंगे और किसी भी हालत में इन्हें अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अस्पताल प्रबंधन ने शिकायत की है कि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र से आकर इलाज कराने वाले मरीजो के परिजन परिसर में जहां-तहां गंदगी फैलाते हैं। ऐसे लोगों के कारण परिसर में अत्यधिक गंदगी फैलती है। खाना वितरण पर रोक लगाई जाने के बावजूद भी परिसर में जहां-तहां खुलेआम चूहों को निमंत्रण देने के लिए खाना फेंका जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल आने वाले लोग भी तंबाकू उत्पादों का सेवन करते पाए गए हैं। कई हिस्सों में लोगों ने अस्पताल की दीवारों को पीकदान बना डाला था, जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। यही नहीं, मरीजों के इलाज वाले वार्ड तक गुटखे की दुर्गंध पहुंच रही थी, जिससे डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को भी असुविधा हो रही थी। ज्ञात हो कि ऊपरी मंजिलों पर भर्ती मरीजों के परिजन खिडक़ी के बाहर थूकते हैं, जिसके कारण संक्रमण का खतरा और गंदगी बढ़ रही है।

किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
स्वच्छता को लेकर अस्पताल प्रशासन ने चूहा कांड के बाद सभी गेट बंद कर आवागमन पर रोक लगा दी है। अनाधिकृत लोगों को परिसर में बैठने भी नहीं दिया जा रहा। यह भी सामने आया कि थूक से कई प्रकार के वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण फैलने का खतरा होता है। ऐसे में अस्पताल जैसे हाई-रिस्क क्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर सकता। आदेश के बाद परिसर में कचरा फैलाने और थूकने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी भी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी और पकड़े जाने पर तत्काल चालानी कार्रवाई की जा सकती है।

Share:

  • अमिताभ बच्चन ने मजबूरी में किया था यह काम, आज हो रही उनकी कॉपी

    Thu Nov 6 , 2025
    मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की साल 1984 में आई फिल्म ‘शराबी’ (Sharaabee) सुपरहिट रही थी। फिल्म से अमिताभ बच्चन का स्टाइल बच्चा-बच्चा कॉपी करने लगा। उनके डायलॉग से लेकर गानों तक सब कुछ हिट हो गया और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)का जेब में हाथ रखकर बात करने वाला स्टाइल तो लोगों को बहुत पसंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved