
विवाहिता को भगा ले जाने को लेकर चली आ रही थी रंजिश, दो गिरफ्तार
इन्दौर। समीपस्थ सिमरोल (Simrol) के अंतर्गत ग्राम ग्वालू (Village Gwalu) में कल रात बलाई और बंजारा समाज ( Banjara Samaj) के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक अधेड़ की कुछ लोगों ने घातक हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने एक पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बंजारा समाज का एक युवक बलाई समाज (Balai Samaj) की विवाहित महिला को भगा ले गया था। इसी बात को लेकर दोनों समाजों के बीच रंजिश चली आ रही थी। दो दिन पूर्व भी कुछ लोगों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ था। कल फिर दो पक्ष रात को भिड़ लिए। इस दौरान 47 वर्षीय परसराम पिता सुखराम चौहान की नंदराम, सन्नी, संदीप, अजय और अन्य लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान घातक हथियारों का खुलकर उपयोग हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हत्या के मामले में अजय और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपी फरार हो गए। फिलहाल सिमरोल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वर्चस्व को लेकर भिड़े
बताया जा रहा है कि बंजारा और बलाई समाज के बीच गांव में वर्चस्व की लड़ाई भी लंबे समय से चली आ रही है। आए दिन दोनों पक्ष एक-दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करते आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved