img-fluid

अफगानिस्तान पर नियंत्रण को लेकर तनातनी, पाक सेना और आईएसआई प्रमुख के बीच बढ़ी दरार

September 22, 2021

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद से पाकिस्तान कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गया है और सरकार के हर फैसले में दखल दे रहा है। इसका साफ मतलब है कि तालिबान का रिमोट पाकिस्तान अपने हाथ में रखना चाहता है।

लेकिन इस बीच समाचार चैनल इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में नियंत्रण को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं। विवाद इतना बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे को पद से हटाने के लिए रणनीति बनाने लगे हैं।


दरअसल पिछले कई सालों से तालिबान के नेताओं की देखभाल की जिम्मेदारी पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई संभालता आया है। इतना ही नहीं आईएसआई अफगानिस्तान में अमेरिका के खिलाफ ऑपरेशन चलाने में भी तालिबान की मदद करता आया है।

ऐसे में जब अफगानिस्तान में अब तालिबान की सरकार बनी है तो पाक सेना प्रमुख अब उनके फैसले में अपना दखल देना चाहते हैं, जो कि आईएसआई  चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को नागवार गुजर रहा है। वह नहीं चाहते कि तालिबानी शासन का क्रेडिट किसी भी तरह से बाजवा को मिले।

इसके अलावा तालिबान के नेताओं के साथ आईएसआई के काफी घनिष्ठ और करीबी संबंध हैं। हक्कानी ग्रुप समेत सभी अन्य गुटों में इनकी गहरी पैठ है। सूत्रों का मानना है कि आईएसआई ने अफगानिस्तान में अपने कई गुप्तचर सिपहसालार के तौर पर  बैठा रखे हैं। तालिबान के ज्यादातर गुट और उनके नेताओं ने पेशावर और क्वेटा में आईएसआई के संरक्षण में अमेरिका के साथ लड़ाई लड़ी थी। इसलिए आईएसआई प्रमुख अब किसी भी तरह से अफगानिस्तान पर नियंत्रण को अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहते हैं।

Share:

  • Taapsee Pannu की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' 15 को G5 पर रिलीज

    Wed Sep 22 , 2021
    अभिनेत्री तापसी पन्नू (Actress Taapsee Pannu) की आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’  (Rashmi Rocket) लंबे समय से चर्चा में है। तापसी पन्नू की यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म के इस पोस्टर में तापसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved