चंडीगढ़ । हरियाणा में राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha elections in Haryana) को लेकर विधायकों की तोड़ फोड़ शुरू हो गई है। क्रॉस वोटिंग के डर से हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने अपने 28 विधायकों को छत्तीसगढ़ भेज दिया है। कांग्रेस के यह विधायक 10 जून को होने वाली वोटिंग तक रायपुर में रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देश पर यह विधायक रायपुर के लिए रवाना हो गए। किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई तथा चिरंजीव राव इनमें शामिल नहीं हैं।
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन नेताओं ने नामांकन किया है। भाजपा की तरफ से नामांकन करने वाले पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार का राज्य सभा जाना तय माना जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से अजय माकन ने नामांकन किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की राह मुश्किल हो गई है।
अजय सिंह यादव चाहते थे कि कुमारी सैलजा को फिर से राज्य सभा में भेजा जाए। इसी के चलते अजय यादव के विधायक बेटे चिरंजीव राव भी हुड्डा की बस में सवार नहीं हुए। उन्होंने कहा है कि वह परिवार समेत हरियाणा से बाहर हैं। कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी की मां एवं पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी बीमार होने का तर्क देते हुए रायपुर नहीं गई हैं। दिलचस्प बात यह है कि राज्य सभा के निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा 28 विधायकों के समर्थन हासिल होने का दावा कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें केवल दो विधायकों की जरूरत है और कांग्रेस के तीन विधायक रायपुर नहीं गए हैं। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved