बड़ी खबर

कांग्रेस ने इस नेता को पार्टी से किया सस्पेंड, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग


नई दिल्ली: हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कथित तौर पर ‘क्रॉस वोटिंग’ करने को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्य यूनिट के अपने वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकती है. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘विधानसभा सदस्य बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने के साथ ही उन्हें पार्टी से निलंबित (Suspend) किया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की गई थी.’ बिश्नोई फिलहाल कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.


बिश्नोई ने किया ट्वीट
हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया, ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नही छोड़ा करते. सुप्रभात.’ उन्होंने एक ट्विटर उपयोगकर्ता के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें कहा गया है, ‘सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है.’

राज्यसभा चुनाव में माकन की हार के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) ने भी एक ट्वीट किया जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) पर निशाना साधा है. मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका इशारा हुड्डा परिवार की तरफ नहीं था.

Share:

Next Post

इंसान की इन गलतियों की रूठ जाती है मां लक्ष्‍मी, अमीर को भी बना देती है कंगाल!

Sat Jun 11 , 2022
नई दिल्‍ली। जीवन में हर इंसान सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) हासिल करना चाहता है. लेकिन काफी सारे लोगों को भरपूर मेहनत के बावजूद मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा हासिल नहीं होती. नारद पुराण (Narada Purana) की मानें तो इंसान अपने जीवन में कई बार जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर जाता है, जिससे मां लक्ष्मी उससे […]