img-fluid

भगोरिया हाट में मारपीट के बाद कांग्रेस का बड़ा एक्शन, कांतिलाल भूरिया के विरोधी जिला अध्यक्ष महेश पटेल निष्कासित

March 18, 2022


झाबुआ: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) के विरोधी जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने यह कार्रवाई भगोरिया मेले में मारपीट की घटना के बाद की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर के मुताबिक महेश पटेल (Mahesh Patel Expelled) को पार्टी के सीनियर नेता के साथ मारपीट की घटना की वजह से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. बता दें कि गुरुवार को भगोरिया मेले से लौटते समय झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव किया गया था.

इस घटना के बाद कांग्रेस (Congress) के पूर्व जिला अध्यक्ष और अलीराजपुर के दिग्गज कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने विक्रांत भूरिया पर उनके बेटे पुष्पराज पटेल के साथ मारपीट और एक अन्य युवक के अपहरण का आरोप लगाया था. महेश पटेल झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) के विरोधी माने जाते हैं. हाल ही में हुए उपचुनाव में हारने के बाद महेश पटेल ने कांतिलाल भूरिया के खिलाफ खूब बयानबाजी की थी. हालांकि उस दौरान भी पार्टी नेतृत्व ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था.


भूरिया के विरोधी पार्टी से निष्कासित
बता दें कि कांतिलाल भूरिया झाबुआ से कांग्रेस के विधायक हैं. वह मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. साथ ही वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे हैं. आदिवासी बहुत जिला अलीराजपुर और झाबुआ में उनकी लोकप्रियता बहुत है. लेकिन इलाके में उनके विरोधी भी कम नहीं हैं. बता दें कि गुरुवार को जोबाट भगोरिया हाट में कांग्रेस के सीनियर नेता कांतिलाल भूरिया और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पहुंचे थे. जब वह हाट से वापस लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया गया. इस हमले में महेश पटेल और उनके समर्थकों के शामिल होने का आरोप लगाया गया था.

कांग्रेस विधायक के साथ मारपीट का मामला
वहीं इस घटना में विधायक भूरिया का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया था. कांग्रेस विधायक ने इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. वहीं महेश पटेल ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी. अब कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

Share:

  • सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 का नया गाना Toofan इस दिन होगा रिलीज, फैंस कर रहे हैं बड़ी तैयारी

    Fri Mar 18 , 2022
    मुंबई: साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) 14 अप्रैल को स्क्रीन पर आने वाली है. सुपरस्टार यश (Yash) उर्फ ​​रॉकी मेगा कैनवास एक्शन-एंटरटेनर के साथ फिर से वापस आ गया है. पहली फिल्म की रिकॉर्ड-तोड़ सफलता के साथ, निर्माताओं होमबेअल फिल्म्स ने रिलीज की घोषणा की जो 21 मार्च को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved