
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों के हजारों जवानों की तैनाती की गई है. दिल्ली की सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके.
इसी के तहत दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली के बॉर्डर से लगते इालाके से हथियारों का जखीरा जब्त किया गया है. फॉरेन मेड वेपन के साथ ही AK-47 की मैगजीन और पाइप बम बनाने में काम आने वाले कारतूस बरामद किए गए हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने सुंदर भाटी गैंग के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved