
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में शनिवार को निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर (TMC MLA Humayun Kabir) ने ‘बाबरी मस्जिद’ (Babri Mosque) की नींव रख दी है। गौर करने वाली बात है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर ही इसकी नींव रखी गई है। इस मामले से जुड़ी एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से माफी मांगने की मांग कर रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल की बेटी की डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि राजनाथ सिंह ने झूठ बोला था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जनता के पैसे से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंध बेहतर करने के लिए राजनाथ सिंह पंडित नेहरू के बारे में झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल सोसाइटी द्वारा पब्लिश की गई उनकी बेटी की ओरिजिनल डायरी के कुछ पेज एक्स पर शेयर किए। रमेश ने कहा, मूल डायरी प्रविष्टि में जो कुछ है और जो राजनाथ सिंह जी और उनके साथी प्रचारित कर रहे हैं, उनमें बहुत बड़ा अंतर है।”
कांग्रेस महासचिव ने इस पुस्तक के कुछ अंश भी साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने रिश्ते सुधारने के मकसद से रक्षा मंत्री को अपने द्वारा “फैलाए जा रहे झूठ ” के लिए माफी मांगनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने बीते मंगलवार को गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जवाहरलाल नेहरू सरकारी धन से ‘बाबरी मस्जिद’ बनवाना चाहते थे, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने उनकी योजना सफल नहीं होने दी।
Here is Maniben's original diary entry in Gujarati on pages 212-213 in the book Samarpit Padchhayo Sardarno by CA R. S. Patel ' Aaresh', published by Sardar Patel Vallabhbhai Patel Memorial Society, 2025.
There is a huge difference between what is contained in the original… pic.twitter.com/p8KFuVp21D
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 6, 2025
सिंह ने यह भी दावा किया कि नेहरू ने सुझाव दिया था कि पटेल की मृत्यु के बाद उनके स्मारक के निर्माण के लिए आम लोगों द्वारा एकत्रित धन का उपयोग कुओं और सड़कों के निर्माण के वास्ते किया जाना चाहिए। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एकता मार्च’ के तहत वडोदरा के निकट साधली गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने पटेल को एक सच्चा उदारवादी और धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति बताया, जो कभी तुष्टीकरण में विश्वास नहीं करते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved