बड़ी खबर

अमरावती में 800 मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण! RSS के नाम पर पर्चा वायरल!

मुंबई: सोशल मीडिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नाम से एक पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि आरएसएस ने इस तरह के किसी भी पर्चे को फर्जी बताया है, लेकिन इन्हीं पर्चों को लेकर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के नेता अबू आजमी ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अमरावती में 800 मुस्लिम लड़कियों के धर्मांतरण मामले की जांच की भी मांग की है. उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी अराजक तत्व का भी काम हो सकता है जो आरएसएस या अन्य हिन्दू संगठनों को बदनाम करने की साजिश रच रहा हो.

सपा नेता अबू आजमी ने बताया कि इस पर्चे को लेकर वह गृहमंत्री से मिलने गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. लेकिन चूंकि मामले संगीन है, इसलिए वह दोबारा गृहमंत्री के पास जाएंगे. उधर, आरएसएस के प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने ट्वीटर पर वायरल पर्चे को फर्जी बताया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है.सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि केवल मध्य प्रदेश ही नहीं, महाराष्ट्र में भी इस तरह का पर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस पर्चे के जरिए लैंड जिहाद और लव जिहाद के नाम पर माहौल को खराब करने और लोगों को गलत काम के लिए उकसाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि ऐसे पर्चे बांटे जा रहा है जिसमें मुस्लिम लड़कियों को धर्मांतरित कर हिन्दू बनाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे हिन्दू संगठनों का हाथ हो सकता है. बहुत संभव है कि इस तरह की हरकत हिन्दू संगठनों के नाम पर किसी अराजक तत्व की हो. इसलिए तत्काल मामले की गहराई से तहकीकात होनी चाहिए.


सपा नेता ने कहा कि उनका मकसद आरएसएस या किसी अन्य पर किसी तरह का आरोप लगाना नहीं है, लेकिन मुद्दा ही इतना गंभीर है कि तत्काल इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस पर्चे में ये तक लिखा गया है कि कैसे मुस्लिम लड़कियों से संपर्क बनाया जाए, उनसे दोस्ती की जाए और उनके साथ जिस्मानी संबंध बनाए जाए? उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो लगातार हिन्दू आक्रोश के नाम पर रैली करते हैं और मुस्लिमों को धर्मातरण समेत अन्य आरोपों के तहत परेशान कर रहे हैं.

अबू आजमी ने की जांच की मांग

इन्हीं लोगों ने अकोला अहमदनगर में भी मुस्लिमों को परेशान किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें लव जिहाद कानून से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस कानून की आड़ में संविधान का माखौल उड़ाने को लेकर विरोध है. अबू आजमी ने कहा कि इस तरह के संवेदनशील पर्चे सोशल मीडिया में बंट रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि कौन लोग हैं जो इस तरह के पर्चे बांट रहे हैं और सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. जिसमें खासतौर पर मुस्लिम लड़कियों को शिकार बनाने की बात कही गई है.

उन्होंने कहा कि इस पर्चे को लेकर उन्हें आपत्ति तो है, लेकिन किसके पास शिकायत करें. कहा कि वह गृहमंत्री से मिलने गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हुई. यहां कोई सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में वह दोबारा भी गृहमंत्री के पास जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब खुद सरकार ही केरल स्टोरी जैसी फिल्मों को प्रमोट करेगी तो यही सब होगा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अमरावती में 800 लड़कियों के धर्मांतरण मामले की जांच होनी चाहिए. यदि इसमें सच्चाई है तो सामने आना चाहिए कि इसके पीछे कौन लोग हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

Share:

Next Post

महिला के हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

Thu May 25 , 2023
जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में विगत दिवस अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। संदिग्ध स्थिति में महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला की र्शाट पीएम रिपोर्ट में जानकारी लगी कि महिला की हत्या की गई […]