
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना निगरानी संबंधित दिशा-निर्देशों को अगले साल जनवरी तक जारी रखने संबंधित निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने देश में कोरोना के घटते मामलों के बावजूद किसी तरह की लापरवाही बरतने से परहेज करने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और ब्रिटेन में नए कोरोना स्टेन (बिगड़े स्वरूप) के सामने आने के बाद अधिक सजगता की जरूरत है।
गृह मंत्रालय ने इस बारे में कहा, “सक्रिय और नए कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है। हालांकि विश्व स्तर पर मामलों में वृद्धि और ब्रिटेन में वायरस के एक नए प्रारूप के उद्भव को ध्यान में रखते हुए निगरानी, नियंत्रण और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है।”
मंत्रालय का कहना है कि 25 नवम्बर को जारी दिशा-निर्देश का राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश सख्ती से पालन करायें। ‘कंटेनमेंट जोन’ का सावधानीपूर्वक सीमांकन, ज़ोन के भीतर निर्धारित रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन हो। कोरोना संबंधित उचित व्यवहार को बढ़ावा देने, इसे सख्ती से लागू कराने और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत विभिन्न अनुमत गतिविधियों का संचालन पहले की तरह जारी रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved