img-fluid

देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे के दौरान 30 हजार से कम मिले नए मामले, 290 लोगों ने गंवाई जान

September 25, 2021

नई दिल्ली। कोरोना मामलों को लेकर शुक्रवार का दिन राहत देने वाला रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616  नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 290 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 28,046 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो टीकाकरण अभियान तेज होने की वजह से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं।

हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले हफ्ते तक ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार होता था, लेकिन अब ये धीरे-धीरे घटने लगा है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। पहले मरने वालों की संख्या तीन सौ के पार होती थी, लेकिन अब 250 से 300 के बीच संख्या आती है।


केरल में कोरोना के दैनिक मामले 17 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 01 हजार 442 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार 319 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अभी तक 86 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो गया है।

सबसे बड़ी चिंता केरल को लेकर बनी हुई है। केरल में अब भी 17 हजार से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं, जबकि 127 लोगों की मौत हुई है, वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामले तीन हजार के पार है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के ऊपर हैं।

Share:

  • गोविंदा के बेटे Yashvardhan जल्‍द करने वाले है डेब्यू

    Sat Sep 25 , 2021
    मुंबई। गोविंदा (Govinda) ने अपनी फिल्मी करियर में ऐसी बहुत सी फिल्में की हैं, जिन्हें आज भी लोग देखना खूब पसंद करते हैं. एक्टर की कॉमेडी का तो कोई तोड़ ही नहीं हुआ करता था. उनका फिल्म में होना हिट होने की गारंटी थी और अब उनकी विरासत को संभालने के लिए उनके बेटे यशवर्धन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved