मनोरंजन

गोविंदा के बेटे Yashvardhan जल्‍द करने वाले है डेब्यू

मुंबई। गोविंदा (Govinda) ने अपनी फिल्मी करियर में ऐसी बहुत सी फिल्में की हैं, जिन्हें आज भी लोग देखना खूब पसंद करते हैं. एक्टर की कॉमेडी का तो कोई तोड़ ही नहीं हुआ करता था. उनका फिल्म में होना हिट होने की गारंटी थी और अब उनकी विरासत को संभालने के लिए उनके बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले हैं.
गोविंदा (Govinda)खुद तो फिल्मों से अब दूर हैं लेकिन उनके बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. गोविंदा के बेटे के डेब्यू की काफी चर्चा भी हो रही है. गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने डेब्यू में हो रही देरी की वजह बताई है. टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से यशवर्धन के डेब्यू में देरी हो रही है. उनके लॉन्च को लेकर कुछ लोगों से बात चल रही है.



गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता (Sunita Ahuja) ने बताया कि यशवर्धन की पहली फिल्म के लिए कुछ अच्छे प्रोडक्शन हाउस और एक अच्छी सी स्टोरी की की तलाश कर रहे हैं. मेरा बेटा डेब्यू करने के लिए काफी तैयारी कर रहा है. बॉडी बनाने से लेकर डांस और एक्टिंग सीख रहा है. हम जल्द ही उसे लॉन्च कर देंगे.
बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन (Yashvardhan Ahuja) ने लंदन से एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है. साजिद नाडियावाला के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर फिल्म मेकिंग की बारीकियां भी सीख चुके हैं. यश ने ‘किक 2’, ‘ढिशूम’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में साजिद को असिस्ट किया है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों सुनीता और गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा से हुए विवाद के चलते सुर्खियों में थे. असल में गोविंदा और सुनीता, कपिल शर्मा शो में पहुंचे हुए थे लेकिन कृष्णा इस शो का हिस्सा नहीं बने. कहते हैं इस बात से खफा सुनीता ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि उनके जीते जी कृष्णा अभिषेक और उनके परिवार का झगड़ा शांत नहीं होने वाला और वो मरते दम तक कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहती हैं.

Share:

Next Post

एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर के बचाव में उतरा सुपरटेक, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया संशोधन आवेदन

Sat Sep 25 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोएडा एक्सप्रेस स्थित एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के 40 मंजिले ट्विन टावर-16(अपेक्स) और 17(स्यान) को ढहाने के आदेश को लेकर सुपरटेक ने शुक्रवार को संशोधन आवेदन दाखिल किया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने आवेदन में सुपरटेक ने कहा है कि फैसले में अदालत द्वारा की गई टिप्पणियों के मद्देनजर उन्होंने […]