विदेश

ब्राजील में कोरोना संक्रमित संख्‍या 4,528,240 पर पहुंची, मृतकों की संख्या 136,532 पर


ब्रासीलिया । ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 33,057 नए मामले की पुष्टि हुई है और 739 लोगों की मौत हुई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 33,057 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,528,240 हो गई। तथा इसी अवधि में 739 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 136,532 हो गई है।

ब्राजील का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत साओ पाउलो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है यहां बीमारी से 33,927 होगों की मौत हुई है। इसके बाद रियो डी जनेरियो में 17,634 मौतें हुई हैं।

कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में इस ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

Share:

Next Post

जानिए धोनी ने मैदान पर वापसी करते ही कौनसे रिकॉर्ड बनाए

Sun Sep 20 , 2020
अबूधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर से हुआ। इस मैच में सबकी नज़रें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर थीं, क्योंकि क्रिकेट की दुनिया का यह दिग्गज खिलाड़ी 437 दिन के बाद मैदान पर वापसी कर रहा था। […]