मनोरंजन

Amitabh Bachchan के घर पर कोरोना ने दी ‘दस्‍तक’, बिग बी ने कही ये बात

नई दिल्ली: बीते साल बॉलीवुड के मेगास्टर अमिताभ बच्चन (Amiatabh Bachchan) और उनके के परिवार के 3 सदस्यों पर कोरोना वायरस ने अटैक किया था. लंबे समय इलाज के बाद वह ठीक हुए थे वहीं अब एक बार फिर कोविड 19 का खतरा उनके परिवार पर मंडराता नजर आ रहा है. डरिए नहीं! दरअसल खबर है कि उनके बंगले का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. BMC के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

अमिताभ बच्चन ने खुद भी दिया था हिंट
इससे पहले, (Amiatabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में बताया था कि वह अपने घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहे हैं और अपने प्रशंसकों के साथ थोड़े समय बाद जुड़ेंगे. बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि नियमित जांच के दौरान बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ और ‘जलसा’ के 31 कर्मचारियों में से एक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.


कर्मचारी को किया क्वारेंटीन
उन्होंने कहा, ‘वह कर्मचारी बीएमसी के सीसीसी2 (कोविड देखभाल केन्द्र-2) में क्वारेंटीन में है.’ उन्होंने बताया कि कर्मचारी में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है. अन्य एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 नियमों का पालन किया, जिसमें संक्रमित के सम्पर्क में लोगों की पहचान करना, उनकी जांच कराना और बीते दिनों में संक्रमित के काफी करीब रहे लोगों का घर पर पृथक रहना शामिल है.

ब्लॉग में लिखी ये बात
अमिताभ बच्चन (Amiatabh Bachchan) अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी बातें नियमित रूप से ब्लॉग के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं. अभिनेता (79) ने मंगलवार को ब्लॉग में केवल एक लाइन लिखी, ‘घर में कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं…थोड़े समय बाद जुड़ेंगे.’ इस ब्लॉग के ‘कमेंट सेक्शन’ में कई फैंस ने उनके और उनके परिवार की सलामती के लिए दुआएं की हैं.

बिग बी ने मई 2021 में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली थी. 2020 में, अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू एश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.

Share:

Next Post

Gas Cylinder: केवल 634 रुपये में मिल रहा है ये LPG सिलेंडर, इन 28 शहरों में है उपलब्ध

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप भी रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको सिर्फ 633.5 रुपये में LPG सिलेंडर मिलेगा. गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बल्कि हम बात कर रहे हैं हल्‍के वजन वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) की. […]