
इन्दौर। सितम्बर के शुरुआती चार दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढक़र 1065 पर पहुंच गया है, जबकि पिछले माह इन चार दिनों में मात्र 409 मरीज ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
कोरोना मरीजों की रफ्तार शहर में तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि अब रैपिड एंटीजन टेस्ट का दायरा बढ़ता जा रहा है और पिछले चार दिनों में करीब साढ़े पांच हजार एंटीजन टेस्ट हो चुके हैं। इनकी संख्या 19 हजार 914 तक पहुंच गई है। सितम्बर के चार दिनों में कुल 1065 लोग संक्रमित होकर अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। इनमें उन लोगों की संख्या भी शामिल है, जिन्हें कोई लक्षण नहीं है और उन्हें होम आइसोलेट किया जा चुका है। कल 236 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जो एक बड़ा आंकड़ा है। इन चार दिनों में 628 मरीज इलाज करवाकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। हालांकि जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसको देखते हुए अब ज्यादा एहतियात बरतने की आवश्यकता है। जिस तरह से आज लोक परिवहन को भी खोल दिया गया है, उसको लेकर भी अब सावधानी रखना होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved