img-fluid

कोरोना पॉजिटिव सरकारी डॉक्टर चला रहा था प्राइवेट क्लीनिक, कर रहा था कोरोना मरीजों का इलाज

May 05, 2021

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक सरकारी डॉक्टर का अनोखा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह डॉक्टर स्वयं कोरोना पॉजिटिव होकर अपने निजी दवाखाने पर कोविड मरीजों का इलाज कर रहा था। एसडीएम घनश्याम धनगर को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस के साथ क्लीनिक पर दबिश दी, जहां आठ लोगों का इलाज चल रहा था। डॉक्टर का प्राइवेट क्लीनिक सील कर दिया गया है।

एसडीएम के अनुसार डॉक्टर के पास निजी अस्पताल चलाने का कोई दस्तावेज मौजूद नहीं था। डॉक्टर मुकेश चौहान 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आए थे। वह शासकीय कोविड सेंटर आशा ग्राम में पदस्थ हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वह छुट्टी पर थे, लेकिन अपनी क्लीनिक में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे। एसडीएम की कार्रवाई में वह रंगे हाथों पकड़े गए। डॉक्टर के घर पर प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर लगाया जाना वाला स्टीकर भी लगा था।

एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि डॉक्टर मुकेश चौहान ओम साईं राम और डे केयर सेंटर नामक अस्पताल भी संचालित कर रहे थे। इन अस्पतालों में कुल आठ मरीज भर्ती थे, इनमें कुछ कोरोना पॉजिटिव थे और कुछ कोविड सस्पेक्ट थे। एसडीएम ने जब डॉक्टर से प्राइवेट क्लीनिक चलाने संबंधी लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दे सके। एसडीएम का कहना है कि मामले में विस्तृत जांच के बाद डॉक्टर के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • SC ने रद्द किया मराठा आरक्षण, CM Uddhav Thackeray के घर पर आपात बैठक जारी

    Wed May 5 , 2021
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने मराठा आरक्षण को रद्द कर दिया है। इस वक्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी निवास वर्षा पर आपात बैठक चल रही है, जिसमें अगले कदम पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों और दाखिले में मराठा समुदाय को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved