देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

CM हाउस तक पहुंचा Corona, CM Shivraj के बेटे कार्तिकेय पॉजिटिव

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिर से सीएम हाउस तक पहुंच गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के बेटे कार्तिकेय की कोरोना (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कार्तिकेय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। उनकी अभी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है। बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम शिवराज ने भी तत्काल अपना कोविड टेस्ट कराया है। रेपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आई है। लेकिन अभी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आनी बाकी है। कार्तिकेय ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

कार्तिकेय की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गुरुवार को अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। सीएम की रेपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आई है, लेकिन अभी आरटी पीसीआर रिपोर्ट आना बाकी है। इससे पहले कोरोना की पहली लहर में सीएम शिवराज को कोरोना हो चुका है। वो भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती भी रहे थे।

घर से शुरू की थी मास्क अप मुहिम
सीएम शिवराज ने कोरोना से बचाव में मास्क का महत्व बताने के लिए पिछले दिनों भोपाल में जागरुकता अभियान शुरू किया था। इसकी शुरुआत उन्होंने अपने परिवार से की थी। सबसे पहले पत्नी साधना सिंह और फिर दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल को मास्क पहनाए थे। उसके बाद वो शहर में जागरुकता लाने के लिए कैंपेन पर निकले थे। सीएम ने खुद भी घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनाए थे। बाद में मिंटो हॉल में उन्होंने दो दिन का स्वास्थ्य आग्रह भी किया था।

Share:

Next Post

उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में तेजी, सेंसेक्स 259 अंक चढ़कर 48,803 पार हुआ बंद

Thu Apr 15 , 2021
नई दिल्ली। गुरुवार का दिन शेयर बाजार (Share Market) में काफी उतार-चढ़ाव रहा। बाजार की शुरूआत मामूली बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ घंटों के कारोबार के बाद बाजार एकदम से लुढ़क गए। हालांकि, बंद होने से कुछ समय पहले शेयर मार्केट में वापस से रौनक नजर आया। गुरुवार को बीएसई पर सेंसेक्स (BSE Sensex) […]