बड़ी खबर

Corona Virus : क्या आप टीका लगवाना चाहते हैं? Google करेगा मदद, जानिए कैसे

मुंबई। आप कोरोना टीका लगाना चाहते हैं और आपको अपने पास के केंद्र की जानकारी चाहिए तो गूगल अपने सर्च मैप और गूगल असिस्टेंट के जरिए आपको लोकेशन बताएगा। गूगल की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि लोगों की मदद के लिए वह जल्द ही यह सेवा शुरू करेगा।

गूगल ने ब्लॉगस्पॉट में कहा कि उनकी टीम कोरोना टीका से संबंधित लोगों के सवाल का तत्काल और सटीक जवाब देने के लिए काम कर रही है। गूगल ने कहा कि वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ गलत सूचनाओं को पकड़ने और सही सूचना लोगों तक पहुंचाने के लिए साथ काम कर चुकी है।

पहले चरण के टीकाकरण के बाद ही गूगल ने गूगल सर्च में नॉलेज पैनल की शुरुआत की जिसमें कोविड से संबंधित सवालों के जवाब थे। इसकी शुरुआत लोगों को सही सूचना देकर मदद करने के इरादे से की गई थी। इसके तहत दो वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी, उसके प्रभाव, सुरक्षा, वितरण, कुप्रभाव के बारे में  अंग्रेजी, हिंदी सहित 8 भाषाओं में उपलब्ध है।  

Share:

Next Post

कैसे हुई थी OK की शुरूआत, जानें इससे जुड़े कुछ फैक्‍ट्स

Sat Mar 13 , 2021
नई दिल्‍ली । अक्‍सर लोग किसी बात का जवाब OK कहकर देते हैं. चाहे आपके दोस्‍त हों, ऑफिस में आपके बॉस हों या फिर कोई और, दो लेटर के इस शब्‍द का इस्‍तेमाल हम किसी से भी बातचीत के दौरान सबसे ज्‍यादा करते हैं. चाहे हम किसी से सहमत हों या असहमत हों. जब आपको […]