बड़ी खबर

नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, विश्व में एक दिन में मिले 2.47 लाख नए केस

  • मौतों का आंकड़ा पहुंचा  5.91 लाख पर
  • अकेले अमेरिका में ही डेढ़ लाख के करीब मौत
  • ब्राजील में 76 हजार के करीब मौतें

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 2.47 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,714 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 91 हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि ठीक हो रहे मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक 82 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। दुनियाभर में अभी भी 50 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है।
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। यहां अब तक 36.93 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 72 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 940 लोगों की मौत हुई। वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है। ब्राजील में संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 76 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
अमेरिका: केस- 3,693,700, मौतें- 141,095
ब्राजील: केस- 2,014,738, मौतें- 76,822
भारत: केस- 1,005,637, मौतें- 25,609
रूस: केस- 752,797, मौतें- 11,937
पेरू: केस- 341,586, मौतें- 12,615
साउथ अफ्रीकाः केस- 324,221, मौतें- 4,669
चिली: केस- 323,698, मौतें- 7,290
मैक्सिको: केस- 317,635, मौतें- 36,906
स्पेन: केस- 305,935, मौतें- 28,416
यूके: केस- 292,552, मौतें- 45,119

Share:

Next Post

बर्थडे  स्पेशल : आज 61 वां जन्मदिन मना रही अभिनेत्री जरीना वहाब

Fri Jul 17 , 2020
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जरीना वहाब कल यानी 17 जुलाई को 61 साल की हो जाएगी। जरीना वहाब बॉलीवुड की उन ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में से है, जिन्होंने बड़े पर्दे के साथ -साथ छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। 17 जुलाई, 1968 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में जन्मी   जरीना वहाब को हिंदी […]