img-fluid

भ्रष्टाचार औऱ वंशवाद में डूब कर लालू ने जेपी के आदर्शों का गला दबायाः सुशील मोदी

October 12, 2020

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने लंबे कांग्रेस शासन में पनपे भ्रष्टाचार, वंशवाद और तानाशाही के विरुद्ध व्यवस्था परिवतर्तन की लड़ाई के लिए अपने समय के युवाओं का नेतृत्व किया था। वह आंदोलन केवल सरकार बदलने और पद पाने के लिए नहीं, जनता की सेवा कर सकारात्मक बदलाव के लिए था। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे लाखों छात्रों-नौजवानों ने जेपी के आदर्शों को अपना कर संघर्ष किया। जेल गए और फिर सार्वजनिक जीवन में योगदान का संकल्प लिया। दुर्भाग्यवश, लालू प्रसाद जैसे हमारे कुछ साथियों ने सत्ता के लिए न केवल कांग्रेस से हाथ मिलाया, बल्कि भ्रष्टाचार औऱ वंशवाद में डूब कर जेपी के आदर्शों का ही गला दबा दिया।

डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि जेपी ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके आंदोलन से आगे बढ़ा कोई ऐसा व्यक्ति कभी बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा, जिसके राज में होने वाले नरसंहारों में दलित और पिछड़ी जातियों के लोग सबसे ज्यादा मारे जाएंगे। आज भी राजद का रवैया वही है। इसलिए राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर में दलितों की झोपड़ी जलायी जाती है। राजद ने 20 उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास जारी कर बता दिया कि अब लोहिया, जेपी से उसका कोई वास्ता नहीं रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3700, नए 453

    Mon Oct 12 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 453 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2965 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 73533 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1222 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2485 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 29520 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved