img-fluid

पार्षद और उसके भाई ने मिलकर महिला की बेरहमी से की थी पिटाई वीडियो वायरल

August 22, 2020

बैतूल। जिले के सारणी थाना क्षेत्र में शोभापुर कॉलोनी में रहने वाली एक दलित महिला के साथ भाजपा पार्षद के भाई और पिता ने सरेराह मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी नेता का भाई और पिता महिला को बेरहमी से पीटते रहे लेकिन महिला को बचाने कोई आगे नही आया। यहां तक कि सारणी पुलिस ने भी इस पीडि़त महिला की फरियाद नहीं सुनी तो महिला और उसकी लड़की ने बैतूल एसपी ऑफिस पँहुच कर शिकायत की है पीडि़त महिला की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। तब जाकर आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया।
घटना 16 अगस्त की है सारणी के वार्ड क्रमांक 33 की रहने वाली महिला को उसके घर आकर भाजपा नेता और उसके भाई पिता ने बेरहमी से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त महिला आशा ने बताया कि उसकी बेटी कुत्ते को घुमाने लेकर जाती थी उस बात से पार्षद व उसका भाई गली गलौच करते है और कहते है कि कुत्ते को इधर पॉटी कराने मत लाया करो। इतनी छोटी सी बात को लेकर पार्षद और उसके भाई ने महिला की पिटाई कर दी जिसका वीडियो सामने आया है।
एसपी कार्यालय आई पीडि़त महिला और उसकी लड़की का कहना है कि महिलाओं के प्रति संवेदनशील कहने वाली पुलिस भी महिला के प्रति उदासीनता दिखा रही है। वहीं दबंग भाजपा पार्षद नेता और उसका भाई एवं पिता लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीडि़त महिला का आरोप है कि आरोपी पार्षद पति प्रवीण सूर्यवंशी और उसका परिवार पीडि़त महिला और उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं जिससे इनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
इस पूरे मामले में सारणी एसडीओपी अभयराम चौधरी का कहना है कि महिला के आवेदन पर सारणी थाना के अपराध क्रमांक 399/20 के तहत धारा 323, 294, 23, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
घटना के संबंध में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे का कहना है कि जब-जब प्रदेश में भाजपा सरकार आती है तब-तब दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ जाते है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दखल हुआ तब कहीं जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। श्री पांसे ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Share:

  • मप्र में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात, सीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

    Sat Aug 22 , 2020
    भोपाल । मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। नदिया और नाले उफान पर है। आम जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved