
पटना। कोरोना टीकाकरण को लेकर कांग्रेस पर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही कांग्रेस ने जिस नकारात्मक और संवेदनहीन राजनीति का परिचय दिया है, वह टीकाकरण पर भी लगातार जारी है।
संजय जायसवाल ने कहा कि जिस कोरोना टीकाकरण पर पूरा देश जश्न मना रहा है, अपने वैज्ञानिकों के प्रति आभार प्रकट कर रहा है, कांग्रेस के नेता उसके खिलाफ भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह दिखाता है कि सत्ता के लोभ ने इनके भीतर से सही और गलत की भावना को ही समाप्त कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि यह सब राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा हो। जिस कांग्रेस में गांधी परिवार की अनुमति के बिना पत्ता तक नहीं खड़कता, वहां भला कोई नेता अपने मन से बयान कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि बिना तथ्य के छोटे से छोटे मुद्दे पर ज्ञान बघारने वाले राहुल गांधी खुद इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का आभार तक प्रकट करना भी जरूरी नहीं समझा लेकिन उनकी फ़ौज वैज्ञानिकों के इतने बड़े कारनामे पर सवाल उठाने से चूक नहीं रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved