बड़ी खबर व्‍यापार

देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र स्थिर, RBI गवर्नर बोले- पीछे छूटा महंगाई का बुरा दौर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की अर्थव्यवस्था (country’s economy) और वित्तीय क्षेत्र (financial sector) स्थिर (stable) है। महंगाई (Dearness) का बुरा दौर पीछे छूट चुका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das) का यह बयान सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने तथा फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर बंद होने खतरे बीच आया है।


शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कोच्चि में फेडरल बैंक के संस्थापक केपी होर्मिस के स्मारक व्याख्यान में कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र स्थिर है। आरबीआई गवर्नर ने बैंकों को आगाह किया कि संपत्ति और देनदारी में किसी तरह की असमानता या गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दोनों में गड़बड़ी वित्तीय स्थिरता के लिए नुकसानदेह हैं।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि डॉलर की जोरदार मजबूती के बावजूद रुपये ने दूसरी मुद्राओं के मुकाबले सबसे कम अस्थिरता का प्रदर्शन किया है। महंगाई का बुरा दौर पीछे छूट चुका है। उन्होंने कहा कि महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लगे कई झटकों, यूक्रेन युद्ध और दुनियाभर में कड़ी मौद्रिक नीति के बावजूद ऐसा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत

Sat Mar 18 , 2023
– मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के कई इलाकों में तेज बारिश, फसलों को नुकसान भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार दूसरे दिन (second consecutive day) बेमौसम बारिश का दौरा जारी (Unseasonal rain continues) रहा। शुक्रवार को प्रदेश के मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड (Malwa-Nimar and Bundelkhand) के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरे। इससे फसलों […]