
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक (Making long-distance travel comfortable) और तेज बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) आज (गुरुवार, 22 जनवरी) से कामाख्या (गुवाहाटी) और हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के बीच अपनी व्यावसायिक सेवा शुरू करने जा रही है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) द्वारा संचालित यह ट्रेन रातों-रात सफर करने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं और कम समय में यात्रा पूरी करने का एक नया विकल्प पेश करेगी।
रेलवे के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 27576 बनकर कामाख्या-हावड़ा की यात्रा करेगी। यह ट्रेन 22 जनवरी से शुरू हो रही है। बुधवार को छोड़कर यह सप्ताह के सभी दिन चलेगी। यह कामाख्या से शाम 18:15 बजे निकलेगी और अगली सुबह 08:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 27575 (हावड़ा-कामाख्या)की व्यावसायिक शुरुआत 23 जनवरी से होगी। गुरुवार को छोड़कर यह प्रतिदिन चलेगी। यह हावड़ा से शाम 18:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 08:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी। यह ट्रेन लगभग 14 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए गए हैं। इसमें AC फर्स्ट क्लास के एक, AC 2-टियर के चार कोच और AC 3-टियर के 11 कोच हैं।
इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
हावड़ा और कामाख्या के बीच यह ट्रेन 13 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। उनमें बंडिल, नबद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव और रंगिया शामिल है।
कितना किराया
हावड़ा से कामख्या के बीच की यात्रा के लिए थर्ड एसी का किराया 2435 रुपये है। वहीं सेकेंड एसी के लिए 3145 और फर्स्ट एसी के लिए 3855 रुपये खर्च करने होंगे।
वंदे भारत के इस स्लीपर वेरिएंट के आने से पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व के बीच संपर्क काफी मजबूत होगी। पारंपरिक लंबी दूरी की ट्रेनों के मुकाबले यह ट्रेन न केवल तेज है, बल्कि इसमें सुरक्षा और आराम के अंतरराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखा गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved