• img-fluid

    सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, वरिष्ठ नागरिकों के लिए की रियायत की मांग

  • May 23, 2022


    नई दिल्ली । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) सांसद बिनॉय विश्वम (MP Binoy Vishwam) ने केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashvini Vaishnav) को पत्र लिखकर (Wrote a Letter) रेलवे में (In Railway) वरिष्ठ नागरिकों के लिए (For Senior Citizens) रियायत (Concession) बहाल करने की मांग की (Demanding) । सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम ने कहा है कि कई वरिष्ठ नागरिक पूरे टिकट शुल्क का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं।


    उन्होंने रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में लिखा है, चूंकि कई वरिष्ठ नागरिक पूरे टिकट शुल्क का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं, रियायत की कमी के कारण उन्हें बहुत कठिनाई होती है। इसलिए उन्हें शुल्क के भुगतान में रियायत दी जाए।’ उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनों की टिकट पर अतिरिक्त किराया भी लगाया गया था, साथ ही पेन्ट्री की सेवाएं भी बंद कर दी गईं थीं। इन सभी सेवाओं को बहाल किया जा चुका है, लेकिन अब तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए मिलने वाली रियायत को बहाल नहीं किया गया है। महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को 50 फीसदी की यात्रा टिकट में रियायत दी जाती थी। इसी तरह महिलाओं को 58 वर्ष की आयु के बाद यह रियायत दी जाती थी और पुरुषों को 60 वर्ष के बाद यात्रा में रियायत दी जाती थी। फिलहाल रेलवे की ओर से पिछले 2 सालों में इसे निलंबित कर दिया गया है।

    रेल मंत्री वैष्णव ने कहा है कि रेलवे पहले से ही रियायती दर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘परिचालन खर्चे के लिए खर्च किए गए प्रत्येक 100रुपए के लिए, रेलवे एक यात्री से केवल 45रुपए एकत्र करता है। हमें रेलवे को परिवहन का एक स्थायी साधन बनाए रखने में योगदान देना होगा।’ गौरतलब है कि पिछले दिनों सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में ये जानकारी निकलकर सामने आई है कि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 के बीच रेलवे ने 7.31 करोड़ रुपए वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा में रियायत ना देकर राजस्व अर्जित किया है।

    Share:

    हिंद-प्रशांत को वैश्विक आर्थिक विकास का इंजन बनाएगा IPEF: पीएम मोदी

    Mon May 23 , 2022
    टोक्यो/नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) की घोषणा हिंद-प्रशांत क्षेत्र को वैश्विक आर्थिक विकास (Economic Development) का इंजन बनाने की सामूहिक इच्छा की घोषणा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज टोक्यो (Tokyo) में एक इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved