भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भीड़

  • राजधानी के मंदिरों में सुबह से लगा श्रद्धालुओं का तांता

भोपाल। सावन के चौथे सोमवार पर आज शहर के मंदिरों में लोग भगवान शिव की भक्ति में मग्र दिख रहे हैं। सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को लगभग हर शिवमंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। भक्त चन्दन, कुमकुम, बेल पत्र, फल आदि से भगवान की पूजा कर रहे हैं। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। लेकिन सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में विधिवत तरीके से भोलेनाथ की पूजा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। महिलाएं सौभाग्य प्राप्ति की कामना के साथ सावन सोमवार का व्रत रखती हैं। मान्यता है कि यदि कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें मनचाहे उपयुक्त जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट के सामने महिला और पुरुष ने खुद को लगाई आग

Mon Aug 16 , 2021
नई दिल्ली। सोमवार 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के बाहर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा कर आत्महत्या (sucide) करने का प्रयास किया था। दोनो को तुरंत पुलिस वैन से इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (Ram Manohar Lohiya Hospital) ले जाया गया था।सूत्रों के अनुसार वे गेट नंबर डी […]