img-fluid

भण्डारों एवं कन्याभोज में उमड़ी भक्तों की भीड़

October 05, 2022

  • नवमी पर मा दुर्गा मंदिरो में हुवे विशेष आयोजन

आष्टा। नगर के देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में नवमी को कन्या पूजन भोज के बाद भंडारे का आयोजन हुआण् कन्नोद रोड़ स्थित पाटीदार मंदिर सहित सभी देवी मन्दिरों में पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही।शारदीय नवरात्र के महानवमी को देवी मंदिरों एवं दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन पूजन करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।


वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन हुआ। भक्तों ने कन्या पूजन करते हुए भोजन कराया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। पांच बजे भोर से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।पाटीदार मा अ िबका मंदिर में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षद अंजलि चौरसिया, तेजसिंह राठौर, लता मुकाती, विशाल चौरसिया, तेजपाल मुकाती, मनीष धारवा, पवन वर्मा,लखन पाटीदार, द्वारा आरती में शामिल होकर मा कि भक्ति कि वही कन्याओ की पूजा कर प्रसादी ग्रहण करवाईए साथ ही स्वयं उपस्थितजनो ने भी भण्डारे की प्रसाद ग्रहण कीण् तत्पश्चात मंदिर परिसर में स्थापित पटेल सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इसी तरह दुर्गा मंदिर लालबाई फूलबाई माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, बनजारी धाम आदि मा दुर्गा मंदिरो में दर्शन पूजन करने वालों का तांता लगा रहा। पूजन करने वालों में सबसे अधिक भीड़ व्रतियों की रही।

Share:

  • डाकघर के खातेदार को 42 माह बाद न्याय मिला

    Wed Oct 5 , 2022
    महिदपुर। महिदपुर डाकघर के बचत खाता धारक मो. नूर नागोरी ने 2 अप्रैल 2019 को डाकघर के एटीएम का उपयोग करते हुए स्थानीय एसबीआई के एटीएम मशीन से 8500 रुपये तथा 8500 रुपये कुल 17000 रुपये निकालने की प्रक्रिया की जिसमें राशि तो एटीएम मशीन से नहीं निकली पर खाते से राशि डेबिट हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved