खेल बड़ी खबर

CWG 2022: भारत को मिला 10वां पदक, गुरदीप सिंह ने 390kg वजन उठाकर जीता कांस्य

बर्मिंघम। भारतीय वेटलिफ्टर्स (Indian Weightlifters) का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरदीप सिंह (Gurdeep Singh) ने भारत का शानदार अभियान जारी रखते हुए 109 प्लस किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। 26 वर्ष के गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलो समेत कुल 390 किलो वजन उठाया।


पाकिस्तान के मुहम्मद नूह बट ने 405 किलो वजन उठाकर खेलों के नये रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के डेविड एंड्रयू को रजत पदक मिला जिन्होंने 394 किलो वजन उठाया।

गुरदीप की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने दूसरे प्रयास में 167 किलो उठाया लेकिन तीसरे प्रयास में 173 किलो नहीं उठा सके। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 207 किलो के साथ शुरूआत की लेकिन 215 किलो का दूसरा प्रयास नाकाम रहा। उन्होंने तीसरे प्रयास में 223 किलो वजन उठाया।

भारत ने वेटलिफ्टिंग में अपना अभियान तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य समेत दस पदकों के साथ समाप्त किया।

Share:

Next Post

CM गहलोत ने ट्विटर प्रोफाइल फोटो में लगाया तिरंगा, PM मोदी ने की थी अपील

Thu Aug 4 , 2022
जयपुर। आजादी के 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘हर घर तिरंगा’ (‘Har Ghar Tricolor’) के तहत सोशल मीडिया (social media) पर प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा (tricolor on profile photo) लगाने की अपील की थी। इसी के साथ राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) […]