खेल बड़ी खबर

CWG 2022: कॉमनवेल्थ में चौथे नंबर पर रहा भारत, राष्‍ट्रमंडल खेल में भारत का ये पांचवां बेस्ट प्रदर्शन

बर्मिंघम। इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम में हुए 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हो गया है. इस बार शूटिंग के शामिल नहीं होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने दमदार खेल दिखाया और किसी भी क्षेत्र में दूसरों से बिल्कुल भी पीछे नहीं दिखाई दिए.

हर मामले में भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को बेहतर ही साबित किया. इसी के दम पर इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 मेडल जीते. इसमें 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इनके साथ मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद रहा.

मगर ओवरऑल कॉमनवेल्थ के इतिहास (history) को देखें तो यह भारत का अब तक का किसी भी कॉमनवेल्थ सीजन में पांचवां बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है. भारत ने अब तक किसी एक कॉमनवेल्थ सीजन में सबसे ज्यादा 101 मेडल जीते हैं. यह उपलब्धि 2010 कॉमनवेल्थ में हासिल की थी. तब यह गेम्स भारत की मेजबानी में दिल्ली में ही हुए थे. तब भारत मेडल टैली में दूसरे नंबर पर रहा था.



भारत ने सिर्फ एक बार 70 या उससे ज्यादा मेडल जीते
इसके अलावा भारत किसी भी कॉमनवेल्थ सीजन में 70 या उससे ज्यादा मेडल नहीं जीत सका है. साथ ही भारत अब तक किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टैली में नंबर-1 की पोजिशन पर नहीं रहा है. ऐसे में भारत का टारगेट अब मेडल टैली में टॉप पर रहने का होगा.

भारत का दूसरा बेस्ट परफॉर्मेंस 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ में रहा था, तब 30 गोल्ड समेत कुल 69 मेडल जीते थे. तब भी भारत चौथे नंबर पर रहा था. इसके अलावा भारत ने पिछली बार यानी 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में तीसरे सबसे ज्यादा 66 मेडल जीते थे.

भारत ने कब और किस कॉमनवेल्थ में सबसे ज्यादा मेडल जीते
2010 दिल्ली – 38 गोल्ड – कुल 101 मेडल – दूसरे नंबर पर रहे
2002 मैनचेस्टर – 30 गोल्ड – कुल 69 मेडल – चौथे नंबर पर रहे
2018 गोल्ड कोस्ट – 26 गोल्ड – कुल 66 मेडल – तीसरे नंबर पर रहे
2014 ग्लासगो – 15 गोल्ड – कुल 64 मेडल – पांचवें नंबर पर रहे
2022 बर्मिंघम – 22 गोल्ड – कुल 61 मेडल – चौथे नंबर पर रहे

Share:

Next Post

आमिर खान को शो में बुलाना बिग बी को पड़ा भारी? अब KBC14 को बायकॉट करने की उठी मांग

Tue Aug 9 , 2022
नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो Kaun Banega Crorepati Season 14 का आगाज हाल ही में हो चुका है। शो के पहले ही एपिसोड में आमिर खान सेना के कुछ जवानों के साथ बतौर मेहमान शामिल हुए। आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (movie lal singh chaddha) को प्रमोट […]