img-fluid

महागठबंधन में डेमेज कंट्रोल की कवायद, संकटमोचक बने गहलोत

October 22, 2025

12 फ्रेंडली फाइट सीटों पर आधे पर सहमति संभव

पटना। बिहार (Bihar) की राजनीति (Politics) के लिए आज का दिन काफी अहम है। पहले चरण के लिए नाम वापसी के एक दिन पहले महागठबंधन (Grand Alliance) में डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस ने अपने सबसे वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को बिहार भेजा है। यहां महागठबंधन में शामिल दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और राजद में लगभग एक दर्जन सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो रही है। बिहार में कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत मतभेद वालों सीटों पर सहमति बनाने के लिए आज राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि एक दर्जन में से 6 सीटों पर सहमति बन सकती है, जबकि शेष 6 सीटों पर सहमति बनने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं। सब ठीक रहा तो 23 अक्टूबर को तेजस्वी यादव की अगुआई में इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है, जिसमें एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही साझा चुनाव प्रचार पर भी सहमति बनेगी।


तेजस्वी को बनाया जा सकता है सीएम पद का उम्मीदवार
कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत की आज तेजस्वी यादव के साथ होने वाली बैठक में मतभेद वाली सीटों पर सहमति बनती है तो कल नाम वापसी के अंतिम दिन महागठबंधन की संयुक्त कांफ्रेंस होगी, जिसमें तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है।

सिंबल लेते ही 4 उम्मीदवार बागी हुए
राजद ने सीट बंटवारे से पहले ही जिन आठ उम्मीदवारों को सिंबल दिए थे उनमें से चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरने के बाद सिंबल लौटाने से इनकार कर दिया।

Share:

  • वेस्ट बैंक में बसे इजरायली नागरिकों ने फलस्तीनी किसानों को पीटा, जैतून की फसल को लेकर हुआ विवाद

    Wed Oct 22 , 2025
    वेस्ट बैंक। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम के बाद बेशक गाजा में शांति हो गई है, लेकिन अभी भी नफरत और तनाव का माहौल बरकरार है। हाल ही में फलस्तीन के वेस्ट बैंक इलाके में जब कुछ फलस्तीनी किसान जैतून की फसल देखने पहुंचे तो वहां इस्राइली कैंपों में रहने वाली इस्राइली नागरिकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved