
खजुराहो: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौजूद विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो (Khajuraho) में 20 फरवरी से 51वें खजुराहो नृत्य समारोह (Dance Festival) का शुभारंभ किया गया. इस दौरान 25 ग्रुप के 139 नृतकों ने लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक क्लासिकल डांस मैराथन (रिले) डांस किया. महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य मैराथन (रिले) के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दिया. इसे सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने स्वीकार किया. इस दौरान यह सभी कलाकार मंच पर मौजूद रहे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास 19 फरवरी 2025 के दिन दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर शुरू हुआ था, जो करीब 139 कलाकारों ने लगातार प्रस्तुति देकर 20 फरवरी के दिन अंजाम तक पहुंचा. इसका रिजल्ट यह हुआ कि मध्य प्रदेश के नाम एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रच दिया.
खजुराहो की कंदरिया महादेव मंदिर प्रांगण में 20 से 26 फरवरी तक 51वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक पहुंच रहे है और इन कलाकारों की प्रस्तुति देकर मनमुद्र हो रहे हैं. हालांकि इस बार यह मंच खास इसलिए भी है क्योंकि स्थानीय कलाकारों को अपनी डांस की प्रस्तुति देने का मौका दिया गया है.
कार्यक्रम के पहले दिन कथकली, मोहिनीअट्टम् और ओडिसी नृत्य की हुई शानदार प्रस्तुति दी गई और गिनीज वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड में विश्व स्तर पर नाम दर्ज किया गया. इन कलाकारों ने लागातार 24 घंटे 9 मिनट तक कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, ओडिसी नृत्यों की प्रस्तुति दी. इसका नृत्य निर्देशन एवं संयोजन कथक नृत्यांगना तथा फिल्म अभिनेत्री प्राची शाह, मुम्बई एवं संगीत निर्देशन एवं संयोजन कौशिक बसु द्वारा किया गया था, जिसमें प्रारंभिक रूप से 5-5 कलाकारों के 25 ग्रुप तैयार किए गए थे, जिसमें लगभग 139 कलाकारों ने भाग लिया.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद खजुराहो वी.डी. शर्मा, संस्कृति विभाग के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम,विधायक राजनगर अरविंद पटेरिया, छतरपुर विधायक ललिता यादव, प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, संचालक संस्कृति विभाग एन.पी. नामदेव, अधीक्षण पुरातत्व विद, निदेशक उस्ताद अलाउद्दीन खां अकादमी मंचासीन रहे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved